लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बहुजन समाज के महापुरुषों के प्रति दिखाये जा रहे आदर-सम्मान को ढोंग बताया। उन्होंने कहा कि इन दिनों अखिलेश यादव कोई भी काम केवल और केवल वोट पाने के लिए कर रहे हैं, यूपी में सत्ता में पाने की उनकी छटपटाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सत्ता में रहते उन्होंने जिन महापुरुषों का अपमान किया और अब उन्हें झूठा आदर और सम्मान देने का नाटक कर रहे हैं। अखिलेश यादव व उनकी पार्टी सपा इन दिनों छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती मना रही है, लेकिन यूपी में जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने ही शाहूजी महाराज के नाम से बने जिले और लखनऊ की मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर फिर से के...