मुजफ्फर नगर, मई 1 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर लगातार हमले तथा पीडीए पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर करनी सेना पर कार्रवाई की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. के नेतृत्व में सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, चरथावल विस क्षेत्र से सपा विधायक पंकज मलिक सहित सैकड़ों सपाई महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर धरना देकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला करने वाले अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई न होना भाजपा सरकार क...