लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर सपा के एक्स एकाउंट से किए गए पोस्ट पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र घटिया, घिनौना एवं समाज विरोधी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की लोकप्रिय सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लेकर समाजवादी पार्टी के अधिकृत अकाउंट से ट्वीट किया गया है। केशव ने चेतावनी देते हुए लिखा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तत्काल इसको वापस लेकर माफी मांगें अन्यथा पूरी समाजवादी पार्टी बहुत पछताएगी। इसकी सजा यूपी की जनता 'सपा को समाप्त' करके देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...