बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। सपा प्रतिनिधि जावेद पिंडारी ने आरोप लगाया कि एसआईआर का शेड्यूल निर्धारित था। करीब दो माह पहले आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ को अपने बूथ का 2003 का डाटा एप के माध्यम से अपलोड करना था। इस अपलोड डाट से 2025 की सूची को मैच कराना था। लेकिन बीएलओ ने अपना काम नहीं किया। हजार मतदाताओं में किसी ने 25 तो किसी 50 से लेकर 100 मतदाताओं का ही विवरण अपलोड किया था। इस कारण जब 2025 की सूची से मैच कर फीडिंग की स्थिति आई तो पहली दो कटेगरी के मतदाता नहीं मिले और सभी को सी श्रेणी में फीड कर दिया गया, जो नए मतदाता की श्रेणी में आ गए और उन सभी को नोटिस की स्थिति बन गई। इस बाबत एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। सभी बूथों का डाटा अपलोड हो गया है। जो डाटा गलती से दूसरी श्रेणी में चला ग...