मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृत्यों नमन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राजीव राय ने कहा कि शिक्षक ही समाज को, शिक्षा को और देश को एक नई दिशा दे सकता है। कार्यक्रम में पांच योग्य शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री दूधनाथ यादव और संचालन जिला महासचिव कुद्दुश अंसारी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष सूर्यभान यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...