हरदोई, अक्टूबर 9 -- हरदोई। समाजवादी कार्यालय में बसपा के संस्थापक काशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शराफत अली ने की। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने काशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि मान्यवर काशीराम जी बहुजन समाज के महान नायक और सामाजिक आंदोलन के अग्रदूत थे। उन्होंने बहुजन समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने का संदेश दिया। उनके नेतृत्व में बहुजन समाज ने सामाजिक और राजनीतिक चेतना प्राप्त की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल, अमित बाजपेई, राहुल गुप्ता, फूलचंद वर्मा, रहमत अली, सुशील हंस, चंद्रशेखर पाल, प्रदीप राजवंशी, सोनू...