अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय क्वार्सी रविवार को ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की अध्यक्षता में समाजवादी चिंतक एवं स्वतंत्रता सेनानी लोकबंधु राज नारायण की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कितनी भी विषम परिस्थितियों रही हों लेकिन राज नारायणजी ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया! स्वतंत्रता आंदोलन में भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी। युवाओं के उज्जवल भविष्य के बारे में हमेशा चिंतन व मनन करते थे कि देश का युवा कैसे आगे बढ़ेगा क्योंकि देश का भविष्य युवाओं के कंधो पर होता है। इस दौरान देवेंद्र प्रधान ,जिला उपाध्यक्ष डा. बादशाह खान, श्यौराज सिंह जादौन, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय सैनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...