अयोध्या, मई 13 -- अयोध्या। समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बुद्ध जयंती के मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महानगर कमेटी पार्टी एवं वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु के नवे अवतार गौतम बुद्ध जी का जन्म हुआ था गौतम बुद्ध जी ने दुनिया को सत्य अहिंसा प्रेम दयालुता और परोपकार का पाठ पढ़ाया था। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मो.हलीम पप्पू, छोटे लाल यादव, चंद यादव, प्रवीण राठौर, सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम अजय यादव, अपवर्ण जा...