बिजनौर, नवम्बर 7 -- सपा के जिला कार्यालय को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी कार्यालय सरकारी जमीन पर फर्जी वक्फ बनाकर अवैध तरीके से बनाया गया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को हिंदू नेता जितेंद्र बैंस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को श्री जीत धाम, आश्रम बिजनौर के जितेन्द्र कुमार बैंस दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि शहर के मुख्य क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि पर सपा कार्यालय का निर्माण बिना किसी विधिक अनुमति के किया गया है। संबंधित भूखंड को षड्यंत्रपूर्वक वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज कराया गया और बाद में वहां सपा का दफ्तर बना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसे राजनीतिक प्रभाव के दम पर किया गया फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। ज्ञापन...