मेरठ, दिसम्बर 16 -- मवाना। पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि के आवास पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी ने एसआईआर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कहा कि सभी कार्यकर्ता 26 दिसंबर तक सभी बूथों पर बीएलओ के साथ अपनी सक्रियता बनाए रखें। उन्होंने पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि से हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथवार पर चर्चा की। पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने अवगत कराया कि हस्तिनापुर विधानसभा में जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनके वोट काटे गए हैं और जो लोग 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करेंगे उनके फॉर्म भरकर जमा कर दिए गए हैं। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ उनके संपर्क में हैं और बूथ वाइज प्रत्येक दिन पूरी मतदाता सूची पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर रहे हैं। जहां कहीं कोई मतदाताओं को दिक्कत आ रही है तो उनको...