कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। पुलिस-प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद दोआबा में असलहों का प्रदर्शन स्टेटस सिंबल बना हुआ है। अभी हाल ही में करारी इलाके के शुक्लन का पूरा गांव निवासी एक सपा कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले को एसपी ने संज्ञान में ले लिया है। उन्होंने इसकी जांच शुरू करा दी है। साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई की बात भी कही है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि करारी के शुक्लन का पूरा गांव का सपा कार्यकर्ता अपने हाथ में रायफल लिए हुए है। कमर में उसने पिस्टल या फिर रिवाल्वर भी खोंस रखी है। इसके चित्र परिचय में उसने लिखा है कि हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते हैं, वर्ना किसी के मन में खौफ पैदा करने ...