नोएडा, मई 19 -- ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सेक्टर बीटा-टू स्थित ओमेक्स मॉल में डॉ़ विकास प्रधान के नेतृत्व में फुले फिल्म सामूहिक रूप से देखी। यह फिल्म शिक्षा और समानता पर आधारित है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि शिक्षा और समानता सभी का अधिकार है। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए यह समानता का अधिकार और देश में फैली कुरीतियों जाति धर्म मजहब और सभी से ऊपर उठकर लोगों को संघर्ष सिखाती है। किसी भी समाज को समृद्ध बनाने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। इस फिल्म से लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...