सोनभद्र, सितम्बर 17 -- सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूजन-अर्चन किया गया। पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया। सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। इस दिन दुकानों और कारखाने में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा व पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी विशिष्ट देवता के अवतार नहीं है बल्कि उन्हें सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा का वंशज और सातवें पुत्र माना जाता है। उन्हें देव शिल्पी और आदी अभियंता भी कहा जाता है। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के निर्माण के कार्य के लिए प्रगट हुए थे। इस मौके पर हरिशंकर विश्वकर्मा, संजय यादव, मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान सुनील गोंड़,...