बागपत, नवम्बर 29 -- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिलाना विकासखंड के सपा बूथ लेवल एजेंट के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने सपा बीएलए को शाल और पटका पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव नीरजपाल ने कहा कि सपा प्रदेश में एसआईआर के माध्यम से पीडीए समाज के लोगों के वोट के अधिकार पर चोट नहीं होने देगी और 2027 के चुनाव की तैयारी के लिए प्रत्येक मतदाता के साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रवींद्र देव यादव, कार्यक्रम संयोजक संजीव त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष एसपी यादव, रवि बैंसला, महबूब मलिक, राहुल यादव, डॉ तरुण यादव, भालेंद्र डौलछा, रक्षक, कादिर, दीपक समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...