जौनपुर, अगस्त 2 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत विधान सभा स्तर की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार हुसैन अहमद को सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। कहा कि विद्युत कटौती बंद हो, ट्रांसफार्मर बदले जाने में विलंब और कथित रिश्वतखोरी भी बंद होनी चाहिए। क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में सफाई की लचर व्यवस्था के विरोध में भी आवाज उठायी। स्कूलों के मर्जर को तत्काल बंद करने की मांग की गई। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पंधारी यादव, सुरेश, जय सिंह, भोला वर्मा, डॉ. हरिराम, जगपति यादव, गुड्डू यादव, भानु प्रताप, अखिलेश सरोज, आरती महाजन, अशोक महाजन आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्...