नोएडा, मई 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा के कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंप मंत्री को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की है। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ़ शशि यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से प्रत्येक भारतीय की भावना आहत हुई है। मंत्री द्वारा सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान से न केवल भारतीय सेना का अपमान हुआ है, बल्कि पूरे भारतवर्ष की नारी शक्ति इस बयान से अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की नारियों के प्रति इस तरह की भावना रखने वा...