श्रावस्ती, जनवरी 24 -- श्रावस्ती,संवाददाता। समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को पार्टी कार्यालय भिनगा में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। सपाईयों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर फूल माला पहना कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव ने कर्पूरी ठाकुर को सामाजिक समता के प्रबल योद्धा,मानवता के प्रतीक, गरीबों, शोषितों,वंचितों, पिछड़ों व दलितों के मसीहा,समाजवाद के पुरोधा बताया। इस दौरान कर्पूरी ठाकुर के विचार से सभी को बताया गया और एसआरआई पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मसूद आलम खान,श्रावस्ती सांसद रामशिरोमणि वर्मा,पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान,राजा खान,अजहर हुसैन मंसूरी, छेदी राम यादव, इकबाल अहमद मंसूरी,रामराज बौद्ध,हफीजुर रहमान,सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...