शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- फोटो : 40 निगोही में बैठक करते प्रभारी मंत्री। निगोही। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री तथा जनपद के प्रभारी नरेन्द्र कश्यप निगोही में संगोष्ठी की। वह रविवार को निगोही के डवाकरा भवन में भारत रत्न बाबा डा़ भीमराव आम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उनके बनाए संविधान की बदौलत भाजपा ने दलितों, पिछड़ों को आरक्षण का लाभ दिलाकर समानता का अधिकार दिया। सपा-काग्रेस हांथ में संविधान लेकर ड्रामा कर रही है। उन्होने कहा कि, जनता अच्छे लोगों को सत्ता की चावी देना चाहती है। प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने कहा कि डा़ आम्बेडकर अवतारी पुरूष थे, उन्होने छुआछूत, श्रमिक-मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी। भाजपा ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर सम्मान द...