बस्ती, सितम्बर 13 -- हर्रैया (बस्ती), हिन्दुसतान संवाददाता। बीआरसी हर्रैया के परिसर में शुक्रवार को स्थानीय विधायक अजय सिंह की ओर से 'कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में लोक कलाकारों ने आल्हा, कजरी, सोहर, भक्ति आदि पारंपरिक गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महोत्सव में लगे स्टॉल और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, टैबलेट आदि वितरित किया। आवास योजना के अंतर्गत हर्रैया ब्लॉक के दस, विक्रमजोत के पांच लाभार्थियों को चाबी दी। आईटीआई के चार प्रशिक्षुओं को टैबलेट, स्वयं सहायता समूह के पांच लाभार्थियों को सहायता राशि और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत द...