मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। सपा एमएलसी प्रत्याशी ने मुरादाबाद, अमरोहा और बिजनौर जिलों के डीएम को पत्र लिखकर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित कर जांच कराने की भी मांग की है। सपा प्रत्याशी दानिश अख्तर ने पत्र में कहा कि मुरादाबाद के निजी विश्वविद्यालयों में स्वीकृत क्षमता से अधिक शिक्षक मतदाता बनाए गए हैं। उनका आरोप है कि कई मामलों में शिक्षकों के स्थान पर कर्मचारियों के वोट दर्ज कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...