लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद ने अखिलेश यादव व आज़म खां की मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रिया की है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी आजम खां के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है। दोनों एक ही पार्टी के हैं, इसलिए यह मुलाकात सामान्य बात है लेकिन जब आजम खां के दुर्दिन थे, जब उन्हें जेल में ठूंसा गया था। तब समाजवादी पार्टी कहां थी। जब उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के चलते जेल भेजा गया, तब सपा ने न तो सड़कों पर आंदोलन किया। न ही राज्यपाल या राष्ट्रपति से मिलकर उनके खिलाफ की जा रही ज्यादतियों के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि जब सपा को आजम खां के हक में सड़कों पर उतरना चाहिए था, तब कुछ नहीं किया गया तो अब जबकि वह जमानत पर छूट कर आ गए हैं तो घड़ियाली आंसू बहाने से क्या फायदा...।

हिंदी हिन्दु...