सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- देवबंद। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शाहनवाज मलिक ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर हवाला कारोबारियों पर जान से मारने और बच्चों का अपहरण किए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडित ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई। मोहल्ला खानकाह निवासी शाहनवाज मलिक ने एसएसपी आशीष तिवारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सोहनचिड़ा, मानकी और नगर के मोहल्ला दुद्धा निवासी चार लोगों ने उसे गोली मारने और बच्चों का अपहरण करने की धमकी दी है। आरोप है कि चारों लोग विदेश से सोने की तस्करी करते हैं और हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में पूर्व में उन्होंने पुलिस को इस संबंध में बताया था। आरोपियों को इसकी जानकारी हो गई और इसको लेकर वह रंजिश रखने लगे। आरोप है कि आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने के लि...