नोएडा, अप्रैल 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सपा अधिवक्ता सभा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में बुधवार को शिकायत दी। अधिवक्ता सभा ने वीडियो में आरोपी के साथ दिखाई दे रहे लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि हमारे पूर्वज राणा सांगा हैं, हमारे पिता हैं। कोई हमारे पिता को गाली देगा तो मैं गोली मार दूंगा। इस वीडियो से सपाइयों में आक्रोश है। अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी मंगलवार को अपने साथियों के साथ सूरजपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस द...