लखनऊ, जुलाई 14 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव से निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। प्रतीक यादव ने गौतमपल्ली थाने में चिनहट निवासी कृष्णानंद पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि निवेश के नाम पर रुपये वापस लिए तो कृष्णानंद ने पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी। समाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की नियत से एक फेक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विरोध पर चार करोड़ रुपये से अधिक की रंगदारी मांगी। प्रतीक ने कृष्णानंद की पत्नी और पिता पर साजिश करने का आरोप लगाया है। प्रतीक यादव विक्रमादित्य मार्ग पर रहते हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि आरोपित चिनहट मल्हौर निवासी कृष्णानंद पांडेय से वर्ष 2011-12 में मुलाकात ...