कुशीनगर, अप्रैल 27 -- सपहा, हिन्दुस्तान संवाद। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शुकरुल्लाह अंसारी की मौत की सूचना पर सखवनिया खुर्द झुगवा टोला स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के बाद सड़क मार्ग से कसया स्थित एयरपोर्ट के लिए निकले। इस दौरान कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने रोककर उनका स्वागत किया। सपा के मुखिया का सखवनिया चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने रोककर स्वागत किया। इसी क्रम सपहा चौराहे पर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, युवा नेता प्रसुन जायसवाल, छात्र सभा के प्रदेश सचिव दीपक यादव एवं परवेज आलम के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमेरिकन खरवार, बच्चा यादव, प्रिंस यादव, एजाज अहमद, ईश्वर चंद्र प्रियदर्शी, अरुण वर्मा, साबिर अंसारी, शुभम निगम, सोनू यादव, अजहरुद्दीन अंसारी, ...