प्रयागराज, सितम्बर 28 -- सपा अधिवक्ता सभा ने इलाहाबाद-झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया है। जार्जटाउन स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को आयोजित सपा अधिवक्ता सभा की बैठक में इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर खां ने मतदाता बनाने के लिए फॉर्म भराए जाने की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से प्रथम चरण में मतदाता बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सपा के फ्रंटल संगठन लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड, मजदूर सभा भी मतदाताओं के फॉर्म भरा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष की पूर्व प्रत्याशी मालती यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलन यादव ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ पार्टी की ओर से फॉर्म भराने की समीक्षा की। पार्टी के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार बैठक में...