लखनऊ, जुलाई 27 -- राष्ट्रीय कार्यकारिणी लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने कहा है कि उसके कार्यकर्ता व पदाधिकारी बूथ बूथ पर जाकर दलित वंचित लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। बीजेपी दलित समाज का वोट काटने और गुमराह करने के लिए कई ऐसे दलित नेताओं के कंधे पर बंदूक चलाना चाहती है लेकिन अंबेडकर वाहिनी भाजपा को अपने मंसूबो में कामयाब नहीं होने देगी । यह बातें समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीडीए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आशा भारी निगाहों से देख रहा है। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे और गाजे बाजे के साथ पीडीए समाज के लोग भाजपा को विदा करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने कहा ...