लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती व राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू सुदर्शन के साथ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रामबाबू सुदर्शन ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने दलित, गरीब, किसान, मजदूर और पिछड़े वर्गों की आवाज को बुलंद किया। उनका राजनीतिक जीवन सामाजिक न्याय और समानता की भावना से प्रेरित रहा। नेताजी ने हमेशा शोषित कमजोर वंचित दलित समाज के लिए अपनी सरकार में कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जिसका नतीजा है कि आज दलित समाज बड़े पैमाने पर इसका लाभ उठा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...