लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने गुरुवार को कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने कहा कि कांशीराम बहुजन समाज के प्रखर योद्धा थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन वंचित शोषित और कमजोरों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि काशीराम ने जो पार्टी बनाई थी, आज वह अपने मिशन से भटक गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती दलित विरोधी नीतियों वाली भाजपा का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...