लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी अखिलेश यादव के निर्देशन पर आयोजित हो रहे पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में दलितों को जागरुक करेगी। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत में अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती के नेतृत्व में 8, 9, 10 व 11 जुलाई को आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने बताया कि पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम से सपा अंबेडकर वाहिनी गांव-गांव जाकर लोगों की आवाज बनेगी। भाजपा सरकार में दलितों पर हो रहे अत्याचार अन्याय को उजागर करेगी। पीडीए समाज के हक और अधिकार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच मजबूती से उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...