लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दारुल शफा-ए-ब्लॉक के कामन हाल में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में 6 दिसंबर को डा. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसके मुख्य अतिथि सपा मुखिया अखिलेश यादव होंगे। सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू सुदर्शन ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश भर के दलित समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी और संविधान बचाए रखने का संकल्प लिया जाएगा। बैठक में गौरव रावत विधायक, बृजेश कठेरिया विधायक, तरुण रावत, किरन वर्मा, सोनू भारती गिहार आदि उपस्थित रहे।...