गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को पीडीए पाठशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ित तबके को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और युवाओं में समानता एवं अधिकारों की भावना को मजबूत करना रहा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मौजूदा नीतियां गरीबों, वंचितों और पिछड़े वर्गों को शिक्षा से दूर रखना चाहती है। सपा इस नीति का पुरजोर विरोध करती है। पार्टी का मानना है कि शिक्षा ही समाज को बदलने का सबसे बड़ा हथियार है। शिक्षा की लौ हर घर तक पहुंचाएंगे। पीडीए पाठशाला इसी कड़ी का हिस्सा है। जहां युवाओं को जागरूक कर उन्हें शिक्षा, रोजगार और अधिकारों की लड़ाई म...