पाकुड़, अक्टूबर 9 -- पाकुड़िया। एसं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के सपादाहा गांव स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को उपस्थित छात्र-छात्राओं को आरबीएसके योजना के तहत चिकित्सक डॉ. प्रीतम कुमारी एवं डॉ. गंगा शंकर साहा ने स्वास्थ्य जांच किया। डॉ. प्रीतम ने बताया कि यह कार्यक्रम क्रमशः सभी विद्यालयों में आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य बच्चों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाना और बच्चों को व्यापक देखभाल प्रदान करना है। इसमें बच्चों के जन्म के समय दोष, रोग, कमी और विकास में देरी के लिए सभी जांच शामिल है। इसमें 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियां शामिल हैं, ताकि प्रारंभिक पहचान के साथ ही बच्चों का मुफ्त उपचार किया जा सके। इस दौरान सपादाहा मध्य विद्यालय के सभी बच्चे-बच्चियों की बेहतर स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंद बच्चों के बीच द...