जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। लोकबंधु राजनारायण की जयंती रविवार को सपा कार्यालय में मनाई गई। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने की। सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी में वक्ताओं ने लोकबंधु राजनारायण के संघर्ष, त्याग और समाजवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला। श्याम बहादुर पाल ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण का जन्म 23 नवंबर 1917 को वाराणसी के मोतीकोट गांव में एक संपन्न भूमिहार परिवार में हुआ था। बनारस रियासत से उन्होंने छात्र जीवन में ही संघर्ष की राह पकड़ ली थी। वे छात्र संघ के अध्यक्ष रहे और अल्प समय में सात सौ आंदोलनों में हिस्सा लिया तथा 80 बार जेल गए। गोष्ठी में राहुल त्रिपाठी, संतोष मौर्य मुन्ना, धर्मेंद्र सोनकर, ताज मोहम्मद, प्रदीप अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते ...