अमरोहा, दिसम्बर 5 -- अमरोहा। समाजवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार को शहर के आंबेडकर पार्क में सुबह 11 बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाएंगे। सपा जिलाध्यक्ष मस्तराम सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के आदेश पर यह निर्णय लिया है। कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे। इसके अलावा पार्टी के मंडी समिति रोड पर जिला कार्यालय में मासिक बैठक भी आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...