कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को नवीन मार्केट कार्यालय में बैठक कर एसआईआर की समीक्षा की। बैठक में सपाइयों ने अपने- अपने क्षेत्रों में हो रहे एसआईआर के काम की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बीएलओ के गणना प्रपत्रों के बांटने में उदासीनता और रिसीविंग न देने की शिकायतें कीं। कहा गया कि इस तरह की उदासीनता एसआईआर में सरकार की नीयत पर संदेह खड़ा करती है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि बीएलओ जानबूझकर पोलिंग बूथों पर नहीं पहुंच रहे हैं। सरकार नहीं चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हों। कार्यकर्ताओं को बूथों पर सक्रिय होकर मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के निर्देश दिए। बैठक में 22 नवंबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की तैयारियों पर चर्चा की। मऊ जिले के घोसी विधानसभ...