सिद्धार्थ, अप्रैल 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सपा मुखिया के खिलाफ करणी सेना की अर्मायादित टिप्पणी व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई व अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान रोके जाने पर सपाइयों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। राज्यपाल को प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर पूरे मामले को संज्ञान में लेकर न्याय की मांग की है। पिछले दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव व कुछ अन्य सपाइयों के खिलाफ करणी सेना द्वारा की गई अर्मायादित टिप्पणी व सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी की कार्रवाई से नाराज सपाइयों ने पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान वह लोग सरकार के खिलाफ...