मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- सपा के राष्ट्रीय के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी , चरथावल क्षेत्र के सपा विधायक पंकज मलिक एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा आदि के नेतृत्व में सपाईयों ने वैष्णो देवी में तीर्थयात्रा के दौरान भूस्खलन में मृत परिजनों को आर्थिक सहायता राशि सौंपी। बुधवार को सपाईयों ने दक्षिण रामपुरी कालोनी में परिजनों के बीच पहुंचकर उनको सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सांत्वना संदेश देने के साथ तीनों परिवारों को 50-50 हजार की सहायता राशि सौंपी। इस मौके सपा के महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी , नौशाद अली , चौधरी इलम सिंह गुर्जर , सुखपाल सिंह, सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, शमशेर मलिक, आमिर कासिम ,वसी अंसारी ,साजिद हसन, कपिल मलिक , रमेशचंद शर्मा, राशिद मलिक,आशीष त्यागी आदि शामिल रहे।

हिंदी ह...