मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक ,पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया। सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. चरथावल विस क्षेत्र के सपा विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा , सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा , महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी आदि वक्ताओं ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि उन्होंने हमेशा तानाशाही सरकारों के विरुद्ध कड़े आंदोलन व लोकतंत्र को बचाने व मजबूती के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना सिखाया इसलिए आज उनके जन्मदिन पर उनको श्रद्धांजलि के साथ संकल्प लेते है कि लोकतंत्र बचाने के लिए...