गोरखपुर, अक्टूबर 3 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर गांधी और शास्त्री की जयंती जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। इसका संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया। सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा कि राजनीति में साध्य-साधन की पवित्रता पर बल देकर इसे जनसेवा का माध्यम बनाया था। उन्होंने स्वतंत्र भारत में ग्राम स्वराज, स्वावलंबन और सांप्रदायिक सद्भावना का सपना देखा था। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, रुपावती बेलदार, दुधनाथ मौर्य, संजय पहलवान, अखिलेश यादव, राघवेंद्र तिवारी राजू, सुरेंद्र निषाद, धनंजय सिंह सैंथवार मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी ...