शामली, नवम्बर 24 -- प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय भैंसवाल में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा की गई। प्रोफेसर सुधीर पंवार ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजनारायण काशी के राज परिवार में पैदा हुए लेकिन पूरा जीवन ग़रीबों एवं वंचितो के पक्ष मे संघर्ष करते रहे। स्वतंत्रता आंदोलन में जेल काटने के बाद स्वतंत्रता के बाद भी उनका सरकार का विरोध जारी रहा। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर आन्दोलन किया तथा उसे संभव बनाया। उन्होंने इन्दिरा गॉधी के चुनाव को चुनौती देकर लोकतंत्र को नई दिशा दी। ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय चिकित्सा पद्...