गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक केदारनाथ सिंह सैंथवार की जयंती पर उन्हें याद किया। उनके परिवार के साथ एकजुटता दिखाई। रविवार को बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान पार्टी की जिला ईकाई ने बैठक भी की। इस दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व गलत नाम कटवाने पर चर्चा हुई। संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया। इसमें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व गलत नाम कटवाने पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, मिर्जा कदीर बेग, देवेंद्र भुषण निषाद, रामजतन यादव, गिरीश यादव, शिव कुमार दुबे, अजय कन्नौजिया, रवि प्रताप यादव, अखिलेश यादव मौजू...