बरेली, मई 28 -- नगर निगम के वर्तमान बोर्ड का दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम गेट से मंगलवार को जनसंवाद और सद्भावना यात्रा निकाली है। पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर, सुप्रिया ऐरन समेत सपा के कई नेताओं ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में नगर निगम की जनसमस्याओं को लेकर जनसंवाद और सद्भावना यात्रा शुरू की। पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर ने कहा कि नगर निगम बोर्ड का 2 साल कार्यकाल पूरा होने के बाद भी जनता की नगर निगम से संबंधित जनसमस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसीलिए जनसंवाद यात्रा निकालने की आवश्यकता पड़ी है। जो लोगों के मध्य पहुंचकर उनसे संवाद कर समस्याओं का समाधान का प्रयास करेगी। पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि वार्डों के अंदर की गलियों का बुरा हाल ...