मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपाईयों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और मरीजों को फलों का वितरण किया। इस मौके पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर सपाईयों ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और सीएचसी में जाकर मरीजों को फलों का वितरण किया। इसके अलावा सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें स्वेच्छा से लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सभासद मौ. इमरान, नसीम अहमद, नितिन शर्मा, सलीम क़ुरैशी, राशिद मंसूरी, तनवीर क़ुरैशी, अबरार क़ुरैशी, दीपक प्रजापति, हाजी बाबू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...