शामली, जुलाई 30 -- मंगलवार को समाजवादी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों महिला व पुरूषों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने एडीएम को ज्ञापन देकर मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी व महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एडीएम सत्येन्द्र सिंह को दिए ज्ञापन में कहा कि समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव, जो सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज रही है, उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की ...