मथुरा, नवम्बर 21 -- समाजवादी पार्टी महानगर इकाई ने सदर तहसील में एसडीएम वैभव जैन से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में गड़बड़ियों की शिकायत की है। उन्होंने तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसआईआर को लेकर समाजवादी कार्यकर्ता मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जागरूकता अभियान चला रहे है। उन्हें नागरिकों ने बीएलओ के घर-घर नहीं पहुंचने, दो की जगह केवल एक ही गणना प्रपत्र देने, नए मतदाता नामांकन के लिए जरुरी छह नम्बर प्रपत्र भी उपलब्ध नहीं कराने की समस्या बताई हैं। इसे लेकर विधानसभा प्रभारी जागेश्वर यादव के नेतृत्व में तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बीएलओ को घर-घर भेजने एवं दोनों गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने वहीं नए मतदाता पंजीकरण के लिए 6 नम्बर प्रपत्र उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देश दिए जाने की...