गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शहर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन बृजनाथ मौर्य ने किया। महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि अशोक चौधरी 15 वर्ष तक पार्टी में शहर विधानसभा के अध्यक्ष रहे। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। इस दौरान जफर अमीन डक्कू, विजय बहादुर यादव, अवधेश यादव, रौनक श्रीवास्तव, डॉ. मोहसिन खान, रजनीश यादव, मनोज यादव, जियाउल इस्लाम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...