मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मोरना। सपाईयों ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में पुलिस प्रशासन का सामना कर मतदान करने वाली ककरौली निवासी महिला को दो लाख का चैक देकर सम्मानित किया गया। कलरौली बस स्टैंड के पास समाजवादी पार्टी द्वारा साहसी वोटर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अथिति पूर्व सांसद कादिर राणा ने ककरौली निवासी महिला तंज़ीला पत्नी मुनफैद को दो लाख रुपये का चैक सौंपा। कादिर राणा ने कहा की बीते उपचुनाव में उनकी पुत्र वधु सुम्बुल राणा प्रत्याशी के रूप में थी । मतदान के दिन समाजवादी पार्टी के समर्थक वाले बूथों पर मतदाताओं को वोट डालने से जबरन रोका जा रहा था। ऐसे में ककरौली की दो महिलाओ तंजीला व तोहिदा ने साहस का परिचय देते हुए मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों महिलाओं को लोकतंत्र प्रहरी के रूप मे प्रत्येक को दो-दो लाख...