महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को नगर के एक पैलेस में संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार यादव उर्फ सन्नी यादव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुशीनगर अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह संयुक्त रूप से रहे। अध्यक्षता विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने की। इस दौरान सपाइयों ने संविधान बचाने को हर कुर्बानी देने की हुंकार भरी। मुख्य अतिथि संतोष यादव ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है। संविधान को बदलकर आरक्षण को समाप्त करके पीडीए समाज को नौकरी से वंचित कर देना चाहती है। लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। अजय प्रताप सिंह कहा कि आज संवैधानिक आरक्षण दिवस है। आज ही के दिन सौ साल पहले क्षत्रपति शाहू जी ने अपने राज्य आरक्षण लागू किया था। जिला...