अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सपा छात्र सभा महानगर ने बुधवार को पीएम मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। सपाइयों ने कलक्ट्रेट में ढकेल पर चाय और पकोड़े बनाकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष मो. मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में बुधवार को सपा छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला पंचायत से कलेक्ट्रेट सभागार तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में चाय और पकोड़े बनाए और अधिकारियों को दी। अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी समर के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने की घोषणा मिथ्या साबित हुई, निजीकरण के कारण देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और जो भर्ती प्रक्रिया हुई हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने कहा पेपर लीक के जरिए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के साथ...